लीनेस क्लब देवास सिटी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित, शासकीय गर्ल्स स्कूल में 500 पेड़ देने का दिया निर्णय
भारत सागर न्यूज/देवास। लीनेस क्लब ऑफ स्टार देवास द्वारा एक निजी होटल में मंगलवार को क्लब के आय व्यय के ब्यौरे के साथ ही विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब की सदस्य मात्र शक्तियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस रचना गुप्ता, आभा मेहता, कल्पना जैन की आधिकारिक यात्रा भी संपन्न हुई। इसमें पूरे साल की होने वाली गतिविधियों का विवरण पेश कर आय -व्यय का ब्योरा दिया गया। साथ ही सैनेटरी पैड मशीन और 500 पैड सरकारी गर्ल्स स्कूल में देने का निर्णय लिया गया।
लकी ड्रा निकाल कर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए। मनोरंजक तबेला सहित, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष लीनेस अरुणा सोनी, सचिव मधु बंसल, कोषाध्यक्ष राजेश्री सोनी, रेनू शर्मा, मनोरमा सोलंकी, संगीता गोयल, कुसुम अग्रवाल, दुर्गा पोरवाल, सरिता मोदी, मोदी, ललित जैन,, रचना तलाटी, भूमिका शर्मा, शकुंतला मंगल, कल्पना नाग, पुष्पा सोनी, डिंपल शर्मा,रमा चौबे, प्रेमलता परमार, आशा पटेल राधा परमार आदि ने भाग लिया।
इसे भी पढे - मिस्टर एमपी व मिस्टर देवास बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 26 को, चयन ट्रायल सम्पन्न
Comments
Post a Comment