मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल निकले राम भक्त 28 को देवास आएंगे

श्रीराम सेना फाउंडेशन मुंबई के 80 सदस्य 47 दिन में तय करेंगे यात्रा




भारत सागर न्यूज/देवास। जहां एक ओर 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जहां पर साधु-संतों के अलावा देश-विदेश से लाखों विशिष्टजन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वहीं दूसरी ओर ऐसे भी रामभक्त है, जो पैदल चलकर अयोध्या पहुंचेंगे और प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे। ऐसे ही भक्तों में शामिल है, श्रीराम सेना फाउंडेशन मुंबई के 80 सदस्य, जो 47 दिन की पैदल यात्रा कर 26 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। इस बीच 28 दिसंबर को शाम 6 बजे यात्रा देवास आएगी, यहां पर दिव्य योग संस्थान के योग गुरु राजेश बैरागी के नेतृत्व में योग साधकों व अन्य श्रीराम भक्तों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। शाम करीब 7 बजे स्थानीय मंडी धर्मशाला पहुंचकर रात्रि विश्राम  करने के बाद सुबह वे सोनकच्छ के लिए रवाना होंगे। 


इस दौरान मंडी धर्मशाला में सुंदर कांड, भजन संध्या भी आयोजित की गई है। यात्रा प्रभारी शुभम यादव ने बताया कि फाउंडेशन के 80 सदस्यों ने प्रण किया था कि वे मुंबई से अयोध्या पैदल जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। इस संकल्प को लेकर हम गत 10 दिसंबर को मुंबई से निकले है। यात्रा को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद से ही हम लगातार पैदल चल रहे है। यादव ने बताया कि हम प्रतिदिन 35 से 40 किलोमीटर की यात्रा करते है और फिर किसी भी स्थान पर रात्रि का पड़ाव डाल देते है। 


सुबह 6 बजे उठकर फिर चल देते है। यादव ने यह भी बताया कि हमारे साथ तीन आयशर ट्रक भी चल रहे है, जिनमें हमारे खाने-पीने की सामग्री, बिस्तर व अन्य सामग्री के साथ जनरेटर भी है, ताकि बिजली नहीं होने की स्थिति में भी हम प्रकाश व्यवस्था कर सके। उन्होंने बताया कि उम्मीद से ज्यादा हमें रास्ते में लोगों का स्नेह और प्यार मिल रहा है। हर शहर व गांव में लोग हमारा स्वागत करने के साथ ही चाय, नाश्ता, भोजन आदि की भी व्यवस्था कर रहे है। हम 47 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद 26 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में