मिस्टर एमपी व मिस्टर देवास बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 26 को, चयन ट्रायल सम्पन्न
भारत सागर न्यूज़/देवास। मिस्टर एमपी व मिस्टर देवास बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन देवास में होने जा रहा है। 26 दिसंबर 2023 जिला बॉडी बिल्डिंग एसो. देवास द्वारा आयोजित होने वाली मिस्टर एमपी व मिस्टर देवास बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के लिए खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल दिनांक 19 दिसम्बर को स्थानीय एडिक्शन जीम पर सम्पन्न हुआ। चयन खिलाड़ी उक्त चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। मिस्टर देवास के खिलाडिय़ों में मनीष भाटी, युवराज बना, सुयश जाट, शमी लाल, त्रिलोक चौहान, पवन परमार, अरकान मंसूरी, आशुतोष शर्मा, आदित्य कुशवाह, अमित दरबार, अंकित राठौर, महिपाल राठौर, अम्रित दुबे, अंकित दुबे आदि शामिल है।
मिस्टर एमपी के लिए युवराज बना, मनीष भाटी, लाल सिंह, सुयश जाट, निखिल ठाकुर, आशुतोष शर्मा, पवन परमार, त्रिलोक चौहान, अमित दरबार चयनित हुए है। चयन प्रक्रिया के दौरान एसो. अकबर शेख, खुमान सिंह बैस, चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू), खालिक शेख, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, रेहान शेख, मनदीप सिंह पंवार, जितेंद्र सिंह पंवार, रोहन वर्मा, सम्राट सोनी, अंकित दुबे, जीशान शेख, प्रमोद चौहान, निखिल ठाकूर, कुलदीप ठाकुर, चेतन भन्नारे, शाबाज़ खान, अभिजीत सिंह बैस, मुर्तज़ा सैफ़ी, साहिल शेख, पुष्पेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी चेतन राठौड़ ने दी।
Comments
Post a Comment