श्रीमद देवी भागवत कथा 23 दिसम्बर से दर्जी समाज धर्मशाला में
भारत सागर न्यूज/देवास। विश्व कल्याण, सुख समृद्धि एवं चहुओर शांति की कामना को लेकर देवी भक्तो द्वारा श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। पं. राजेन्द्र दुबे (जय शिव) ने बताया कि दर्जी समाज धर्मशाला मोती बंगला में 23 से 29 दिसम्बर तक पं. महेश गुरुजी उज्जैन वाले के मुखारविंद से होने वाली श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ 23 दिसम्बर को शिव मंदिर कोठी रोड से दोपहर 1 बजे कलश यात्रा के साथ होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी।
इसे भी पढे - मिस्टर एमपी व मिस्टर देवास बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 26 को, चयन ट्रायल सम्पन्न
Comments
Post a Comment