22 एवं 23 दिसम्बर को खाटू श्याम मन्दिर का वार्षिक महोत्सव
भारत सागर न्यूज/देवास। अमृत नगर स्थित श्री खाटू श्याम धाम मंदिर का 14 वां वार्षिक महोत्सव 22 और 23 दिसम्बर को मनाया जायेगा। 22 दिसम्बर को रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन गायक परम श्याम भक्त जितेंद्र पटेल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। पवित्र ज्योत प्रज्वलित कर बाबा को 56 भोग लगाया जाएगा।
इसे भी पढे - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से मिला रसोई गैस कनेक्शन
बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार उज्जैन के कलाकारों द्वारा किया जायेगा। मन्दिर संस्थापक, श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल व ओम प्रकाश बंसल ने बताया कि बाबा श्याम के मन्दिर को एकादशी पर 14 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर श्याम भक्तों द्वारा 23 दिसम्बर को शाम 5 बजे से भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। मंदिर के पट पुरे दिन खुले रहेंगे।
Comments
Post a Comment