स्व.रामचंद्र सिंह यादव व स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकला बाई की स्मृति में 21 हजार की राशि दान स्वरूप यादव धर्माशाला में भेंट की
भौरासा/चेतन यादव - ग्राम कुलाला के कांतिलाल यादव,सरदार सिंह यादव (अध्यापक)की भाभी जी एवं विक्रम सिंह यादव, धीरज सिंह यादव,शेर सिंह यादव द्वारा उनके पूज्य पिताजी स्वर्गीय रामचंद्र जी यादव एवं पज्यनीय माताजी स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकलाबाई यादव के पगड़ी रश्म कार्यक्रम में दोनों की स्मृति में यादव अहीर समाज
इसे भी पढे - किसान दिवस पर किसानों के लिए सेमिनार आयोजित, देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का अहम योगदान
धर्मशाला ग्राम कुलाला निर्माण समिति को 21000 रूपए की नगद राशि का चेक भेट किया। यादव अहीर समाज धर्मशाला निर्माण समिति सदस्यो ने उनका आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment