‘‘मेरी शाला संपूर्ण शाला‘‘ अभियान में मैसर्स प्रेस्टिज फीड मिल्स लिमिटेड ने 20 सेट प्रदान किये
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे ‘‘मेरी शाला संपूर्ण शाला‘‘ अभियान अन्तर्गत मेसर्स प्रेस्टिज फीड मिल्स लिमिटेड द्वारा सी.एस.आर. मद से प्राथमिक शाला दावतपुरा विकासखण्ड कन्नौद में बच्चों के बैठने के लिए 20 सेट (ड्यूल डेस्क) प्रदान किये गए हैं।
Comments
Post a Comment