राज्य स्तर पर भोपाल में होने वाले बालरंग महोत्सव 2023 की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सीएम राइज स्कूल देवास के विद्यार्थियों का हुआ चयन





भारत सागर न्यूज/देवास - प्राचार्य सीएम राइज स्कूल शा. मॉडल उ.मा.वि. देवास देवेन्द्र बंसल ने बताया कि सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने सम्भाग स्तरीय बालरंग महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा राज्य स्तर पर भोपाल में होने वाले बालरंग महोत्सव के लिए चयनित हुए। बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्‍य से मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष बालरंग महोत्सव का आयोजन किया जाता है। विद्यालय स्तर से आरम्भ होकर विकासखण्डस्तर, जिलास्तर तथा सम्भागस्तर पर प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागी  राज्य स्तर पर भोपाल में अपनी प्रस्तुति देते है।



     प्राचार्य श्री देवेन्द्र बंसल ने बताया कि बालरंग महोत्सव 2023 के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों ने वाद-विवाद, पाठ्यपुस्तक आधारित कविता पाठ, स्वरचित कविता पाठ, केलिग्राफी, लोकनृत्य-समूह, आसन और सूर्य नमस्कार आदिप्रतियोगिताओं में भाग लिया, इनमें से केलिग्राफी में कृष्णा चौधरी ने जिलास्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।



सम्भाग स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता शा. उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर उज्जैन में सम्पन्न हुई जिसमें जिलास्तर से सम्भागस्तर के लिए पाठ्य पुस्तक आधारित कवितापाठ में मीनाक्षी परमार तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में यशस्वी दुबे ने जिले का प्रतिनिधित्व किया।

     साथ ही सीएम राइज विद्यालय शा. मॉडल उ.मा.वि. देवास के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लोकनृत्य (वरिष्ठ समूह) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में पदस्थ नृत्य शिक्षक सुश्री अनुश्‍का जोशी के निर्देशन में तैयार राजस्थानी लोकनृत्य जागृति एवं उनके समूह द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार योग शिक्षक एचएल जाट के मार्गदर्शन में योगासन एवं सूर्यनमस्कार (कनिष्ठ वर्ग) में चाहत मोदी तथा वरिष्ठ वर्ग में रीतेश रंजन यादव राज्य स्तरीय बालरंग महोत्सव के लिए चयनित हुए। ये सभी विद्यार्थी राज्य स्तर पर होने वाले बालरंग महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन स्मृति शर्मा, लक्ष्मी पाटीदार, श्वेता काकडे एवं रूचिका बर्डे ने किया।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में