हितग्राही ऋण फार्म 20 दिसम्बर तक निगम से प्राप्त करें




भारत सागर न्यूज/देवास। रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराकर आजीविका संवर्धन कार्य नगर निगम द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार जनकल्याणकारी योजना से शहर के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल हितग्राही जिन्हें अपना स्वयं का रोजगार जैसे किराना दुकान, ई रिक्शा, कटलरी दुकान, फर्नीचर, ऑटो पार्ट्स व अन्य प्रकार के रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोगार योजनान्तर्गत बैंकों के माध्यम से रूपये 2 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना से हितग्राहियो को प्राप्त ऋण पर ब्याज अनुदान भी प्रदान किया जावेगा।



हितग्राहियो द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लिए गये ऋण के माध्यम से बीपीएल हितग्राहियों के द्वारा स्वंय के खोले गये रोजगार से अपनी आय में वृद्धि की गई है एवं सफलतापूर्वक जीवन जी रहे हैं। निगम द्वारा विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता समाप्ति पश्चात पुन: निगम सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत निवासरत पात्र हितग्राही अपने स्वंय के राजगार हेतु नगर निगम के द्वारा उक्त योजना के माध्यम से रूपये 2 लाख तक का ऋण लेकर अपना स्वयं का रोजगार करने हेतु निगम के कक्ष क्रमांक 8 से नवीन आवेदन 20 दिसम्बर तक  प्राप्त कर सकते हैं। नगर निगम से आवेदन प्राप्त करने के अंतिम दिनांक 20 दिसंबर 2023 है। ऋण (लोन) के आवेदन जमा करने की अंतिम दिनांक 26 दिसंबर 2023 है।













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में