विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 दिसम्बर से, यात्रा मे की जाने वाली तैयारियों की जिम्मेदारी आयुक्त ने अधिकारियों को सौंपी
भारत सागर न्यूज/देवास। केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं को जन जन तक पंहुचाने के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 दिसम्बर से निगम सीमा क्षेत्र के 45 ही वार्डों में किया जावेगा। जिसमें नागरिकों के साथ साथ शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पंहुचाने के लिये शासन निर्देशानुसार आयोजन हेतु आयुक्त रजनीश कसेरा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर अधिकारियों को जवाबदारी सौंपी गई।
इसे भी पढे - जमीन के बंटवारे में रिश्तों का बंटाढार ! बहन का नाम हटाकर दो भाईयों ने किया जमीन का बंटवारा !
सभी विभागीय अधिकारियों को पृथक पृथक वार्ड वाईज जवाबदारी दी जाकर यात्रा के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं के आयोजित शिविरों में योजनाओं का पंजीयन कराया जाना, स्वास्थ परीक्षण की व्यवस्था, यात्रा के दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी के अन्तर्गत लाभान्वित हितग्राीहयों की सफलता की कहानी के अनुभव साझा करना,पात्र आवेदकों का पंजीकरण करना, हितग्राहियों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने संबंधी कार्य के साथ की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा कर दिशा निर्देश जारी किये गये।
इसे भी पढे - हाटपिपल्या में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए बैठक आयोजित की गई, 16 मार्च से प्रारंभ होगा महायज्ञ का आयोजन
Comments
Post a Comment