हाटपिपल्या में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए बैठक आयोजित की गई, 16 मार्च से प्रारंभ होगा महायज्ञ का आयोजन
हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया। नगर के चंद्र निवास कॉलोनी में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर 11 तारीख सोमवार को शाम 6:00 बजे महंत श्री 108 कृष्ण गोपाल दास जी महाराज के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से होने वाले इस महायज्ञ को शांतिपूर्ण व भव्य तरीके से कराने का निर्णय लिया गया।परम पूज्य महंत श्री 108 श्री कृष्ण गोपाल दास जी महाराज साहब ने बताया कि परम पूज्य गरुड़ दास जी महाराज ध्यान साधना एवं सेवा न्यास पंचमुखी धाम आग्रोद जिला देवास के महंत श्री108 कृष्ण गोपाल दास महाराज के सानिध्य में जनहित की भावना से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन 16 मार्च 2024 से प्रारंभ होकर 22 मार्च 2024 तक सात दिवसीय 11 कुंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें 5000 सुंदर कांड का पाठ प्रतिदिन शाम को आरती के समय किया जाएगा, यज्ञ मैं घी की आहुति के लिए 15 हजार रुपए शुल्क रहेगा एवं शाकल्य के लिए ₹11 हजार का शुल्क रहेगा । महायज्ञ के आयोजन के लिए चंद्र निवास कॉलोनी में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सर्व समाज के लोगों ने मीटिंग में भाग लेकर होने वाले श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को सफल बनाने के लिए सहमति प्रदान की है।
Comments
Post a Comment