शेष किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए 15 जनवरी के पूर्व अपने खाते को आधार से लिंक करवा लें
आगामी किश्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ईकेवायसी व अपने आधार को बैंक खाते से लिंक करवा लिया हैं
भारत सागर न्यूज/देवास - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आगामी 16वी किश्त का लाभ जिले के उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके द्वारा ईकेवायसी व अपने आधार को बैंक खाते से लिंक करवा लिया है। जिला स्तर पर ऐसे शेष किसान हितग्राहियों को जिले से सूचना जारी कर अवगत कराया गया है। शेष किसान भाई 15 जनवरी के पूर्व अपने खाते को आधार से लिंक करवा लें अथवा अपना नया खाता पास के पोस्ट ऑफिस में खुलवा लें।
जिससे उनके खाते में इस योजना की आगामी किश्त प्राप्त हो सके। साथ ही जिनके द्वारा अपना ईकेवायसी नहीं कराया गया है, वे भी अपने इकेवायसी करवा लें। जिससे जिले में अधिक से अधिक हितग्राहियों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके। सूचना कोटवार के माध्यम से प्राप्त किये जा सकेंगे।
इसे भी पढे - जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में हितग्राहियों को दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ
प्रत्येक पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। संबंधित हितग्राही इस कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करा सकेंगे। जिन हितग्राहियों का ईकेवायसी अथवा आधार बैंक खाते से लिंक नहीं होगा वे हितग्राही आगामी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी 16वीं किश्त एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त प्राप्त करने से वंचित हो जायेंगे।
इसे भी पढे - आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे उज्जैन संभाग के पूर्व खिलाड़ी आशुतोष शर्मा
Comments
Post a Comment