ट्रक चालक ने बस को मारी टक्कर, 12 यात्री घायल एक युवक की मौत
धार - धार बायपास पर ट्रक ने बस को टक्कर मारी। यह घटना इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर 7 दिसंबर को रात के 8 बजे के समय बायपास पर एक सड़क हादसा हुआ जिसमे एक युवक की मौत हो गई। और बस मे सवार 12 लोग घायल हुवे है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया गया। बस सूरत जा रही थी। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 8 बजे उक्त बायपास पर एक ट्रक से हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक फोरलेन पर गलत दिशा से चला आ रहा था। इस ट्रक से कुछ सामान लगातार गिरते जा रहा था। बाद में ट्रक फोरलेन से नीचे उतर के एक खेत में जाकर घुसा। मृतक का पता नहीं चल पाया है कि कौन है। एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। इन दोनों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को जिला चिकित्सालय लाने का कार्य किया। वहीं ग्रामीणों की मदद मिली।
Comments
Post a Comment