ग्रामीणों को खेत मे मिली नवजात बच्ची Villagers found newborn baby girl in the field
सिंगरौली - ग्रामीणों को बिलखती धूप मे खेत मे नवजात बच्ची बरगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझौली ग्राम के खेत मे मिली। बताया जा रहा है कि जन्म के बाद ही शायद माँ ने नवजात बच्ची को खेत मे छोड़ दिया। खेत में मौजूद लोगों ने बच्ची की आवाज सुनी और जाकर देखा तो बच्ची खेत मे रोती हुई मिली।
इसे भी पढे - बस मे लगी भीषण आग, चालक आग लगते ही बस से कूदा
मौजूद लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी की खेत मे बच्ची मिली। महिला ने बच्ची को संभाला और चुप करवाया। बच्ची का स्वस्थ ठीक है। ग्रामीणों ने बच्ची को संभाला और पुलिस को सूचना दी कि उन्हे खेत में नवजात बच्ची मिली है। पुलिस जांच कर रही है कि कौन उसे खेत मे छोड़कर गया।
Comments
Post a Comment