Dewas - बदमाशों के हौसले बुलंद! कार का कांच फोड़कर बदमाशों ने निकाले लाखों रुपये | Dewas police

  •  कार का कांच फोड़कर बदमाशों ने किया हाथ साफ 
  • नई खरीदी कार में रखे थे 3 लाख 4 हजार रुपए
  • बदमाशों के हौसले बुलंद, न्यायालय के बाहर की घटना
  • पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में जुटी




भारत सागर न्यूज/देवास - देवास में चोरों के हौंसले बुलंद हैं और इतने बुलंद हैं कि वे न्यायालय के बाहर तक में घटना कारित करने से नही डरते हैं। ताजा मामला देवास में न्यायालय के बाहर का सामने आया है।  दरअसल बरखेड़ा के निवासी बलराम राठौड़ बरखेड़ा से 305000 लेकर फ्लैट का एग्रीमेंट करने के लिए पैसे देने जा रहे थे, रास्ते में वह जिला न्यायालय कोर्ट के सामने रुके और अपनी गाड़ी ब्रिज के नीचे पार्किंग की जिसके बाद वह कोर्ट में किसी निजी कार्य से चले गए 30 मिनट बाद आकर देखा तो उनकी गाड़ी के राइट साइड का पीछे का कांच फूटा हुआ था और बैग में रखे ₹304000 गायब थे। इसके बाद राठौर सिविल लाइन थाना पर पहुंचे और सिविल लाइन थाना पुलिस ने उन्हें सिटी कोतवाली थाने का हवाला देते हुए कोतवाली पुलिस में जाने के लिये कहा। जहां थाना कोतवाली से पंहुचे पुलिसकर्मियों ने मुआयना किया और जांच शुरू की । जानकारी देते हुए राठौर ने बताया कि मेरा आलू प्याज का व्यापार है और उसी के पैसे आए थे मैंने एक फ्लैट लिया था जिसका बयाना देने जा रहा था और उसी बेग में मेरे बहुत बिल रखे थे। जिसमें 20-25 लाख का आलू प्याज का हिसाब भी है, वह बिल भी चले गए अगर मुझे मेरे पैसे और बैंक नहीं मिलता तो मुझे आत्महत्या करना पड़ेगी। वहीं  जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दीपकसिंह यादव ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग