राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी से आए अक्षत कलश का किया पूजन
- अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए प्रत्येक सनातनियों के घर-घर जाकर बाटेंगे पीले चावल
भारत सागर न्यूज/देवास। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी से आए अक्षत कलश का मां चामुंडा, तुलजा भवानी, खेड़ापति मंदिर पर पूजन हुआ। अक्षत कलश पूरे मालवा प्रांत के प्रमुख मठ मंदिर में पूजन होकर अयोध्या जी जाएगा। वापस आकर समस्त हिंदू राष्ट्र के सनातनी पीले चावल लेकर हिंदुओं के घर-घर जाकर आमंत्रण स्वरूप पीले चावल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा अयोध्या जी रामलाल के दर्शन के निमंत्रण लिए बांटे जाएंगे। आमंत्रण के साथ-साथ अयोध्या जाने का आग्रह किया जाएगा की 22 जनवरी के दिन प्रभु श्री राम हिंदू विजय सामर्थ्य की स्थापना का एक स्वप्न साकार करने जा रहे हैं।
इसे भी पढे - बैंक नोट प्रेस में मनाया गया संविधान दिवस
प्रभु श्री राम के वनवास की समाप्ति के पश्चात पुन अयोध्या भव्य राम मंदिर में विराजित हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में भव्य देव दीपावली जैसा वातावरण अपने घर मंदिर और मोहल्ले गांव में हर्षोलाष के साथ मनाएं। वर्तमान में सभी प्रसिद्ध मंदिरों से जुड़े समिति एवं भक्तों से आग्रह स्वरूप के प्रभु श्री राम जी निर्विघ्न रूप से गर्भ गृह में प्रवेश करें ।और सभी सनातनी लाखो वर्षो तक अधिक से अधिक संख्या में दर्शन करने अयोध्या जी जाएं। इस हेतु दिव्य वातावरण का निर्माण सभी तीर्थ क्षेत्र के श्रद्धालु समिति गण से किया जा रहा है।
कलश की पूजन संघ विभाग अधिकारी कैलाश चंद्रावत, अजय गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद विभाग, अधिकारी शिव शर्मा, संजय खंडेलवाल के आतिथ्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर के गणमान्य नागरिक अशोक जी सोलंकी ,नारायण विजयवर्गीय,अशोक जी सोमानी ,राधेश्याम सोनी , दीप सिंह जुनेजा,नारायण शर्मा,अभिषेक माली, गोपाल यादव, किशोर दुबे, देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, देवेंद्र चौधरी, राजकुमार पीतांबर, संजय शर्मा, अनिकेतजी, धर्मेश जोशी, अनिल प्रजापत, विजय पांचाल, सचिन राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संदीप चौबे ने दी।
इसे भी पढे - स्टेच्यु निर्माण समिति ने संविधान दिवस मनाया
Comments
Post a Comment