युवक चलती गाड़ी से गिरा, पीछे आ रही कार ने लिया अपनी चपेट में



इंदौर -  वाहन का डाला अचानक से टूटकर गिर गया जिसमे एक युवक की मौत हो गई। यह घटना भवरकुआ थाना क्षेत्र की है। युवक लोडिंग वाहन मे बैठा था। युवक चलती गाड़ी से से गिर गया और पीछे से आ रही कर ने युवक को अपनी चपेट मे ले लिया। यह घटना मंगलवार को तीन इमली पर ब्रिज के समीप हुई। व्यास नगर निवासी गोलू यादव को मृत अवस्था मे एमवाय अस्पताल पहुचाया गया।  दोस्त सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह केटरिंग का व्यवसाय करता है। मंगलवार को सामान लेने झलारिया जा रहा था।



रास्ते में गोलू मिला और कहा कि मैं भी साथ चलूंगा। गोलू सौरभ की लोडिंग वाहन में बैठ गया। झलारिया से सामान भरा और गोलू डाले की चेन लगा कर पीछे बैठ गया। वाहन ब्रिज के पास पहुचा और झटका लगने की वजह से दल टूट गया। लोडिंग गाड़ी तेज रफ्तार मे थी और पीछे से आ रही कार आ रही थी जैसे ही मृतक गिर वह कार की चपेट मे आ गया। सौरभ और मौजदू लोहग गोलू को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने गोलू को मृत घोषित किया। 














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में