जिले में ईटीपीबीएस की प्री-काउंटिंग के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
भारत सागर न्यूज/देवास - विधानसभा निर्वाचन-2023 में ईटीपीबीएस की प्री-काउंटिंग के लिए रिटर्निंग अधिकारी की सहायता के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक नियुक्त किये है। जिसमें विधानसभा सोनकच्छ-170 के लिए अनुविभागीय अधिकारी टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, विधानसभा देवास-171 के लिए नायब तहसीलदार देवास सुश्री पूजा भाटी, विधानसभा हाटपीपल्या-172 के लिए तहसीलदार हाटपीपल्या श्रीमती संगीता गोलिया, विधानसभा खातेगांव-173 के लिए प्रभारी तहसीलदार कन्नौद रवि शर्मा, नायब तहसीलदार कन्नौद योगेन्द्र सिंह राठौर तथा विधानसभा बागली-174 के लिए तहसीलदार बागली नीरज प्रजापति को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने सभी संबंधितों को केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर में प्रात: 06 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिये है।
इसे भी पढ़े - घायल ड्रायवर के ऑपरेशन हेतु ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ भारत ने की 50 हजार रुपए की सहायता
इसे भी पढ़े - कलेक्टर ने निर्वाचन के कार्य में गंभीर लापरवाही के कारण तराना के सेक्टर अधिकारी मरमट से लिखित में जवाब तलब किया है
Comments
Post a Comment