देवउठनी ग्यारस पर होगी भगवान खाटू श्याम की मूर्ति की स्थापना, यज्ञ आहुतियां के साथ होगा नवनिर्माणित मंदिर का शिखर पूजन
भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव - हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के नारे को लेकर भगवान खाटू श्याम जी का नवीन मंदिर नेवरी फाटे स्थित हाटपिपलिया रोड पर निर्माण हो चुका है, जिसका 20 नवंबर से 24 नवंबर तक पांच दिवसीय भव्य आयोजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा महाउत्सव कार्यक्रम होगा। श्री 108 श्री मनोहर दास जी त्यागी महाराज की प्रेरणा से पंडित विजेंद्र द्विवेदी, पंडित विशाल द्विवेदी ग्राम अरलावदा द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे। बाबा श्याम के दीवानों ने आस-पास के धर्म प्रेमी भक्तजनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया है।
इसे भी पढे - आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 3 प्रकरण किए दर्ज
Comments
Post a Comment