शासकीय विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी मतदाताओं को कर रहे जागरूक
भारत सागर न्यूज/देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी के शिक्षक एवं विद्यार्थी मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। विद्यालय में रंगोली बनाकर सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि वे शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।
श्रीमती अर्चना वर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए शिक्षक और विद्यार्थी महाकाल कॉलोनी में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे बैनर लेकर घर-घर जा रहे हैं। विद्यालय में शपथ के अवसर पर नाजमा खान ,राजेश चौहान, बीएड प्रशिक्षणार्थी राजेश स्वर्णकार, कविता वर्मा, मोहन मालवीय एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment