शामावि महाकाल कॉलोनी में बच्चों को पटाखे खिलौने व स्टेशनरी भेंट कर बांटी खुशियां

  •  सार्थक दीपावली: जितनी बांटते हो उतनी बढ़ती है खुशियां- शिक्षक खान




भारत सागर न्यूज/देवास। खुशी, सहयोग और समर्पण से जगमगाइए दीप पर्व। खुशियों को हम जितनी बांटते हैं उतनी बढ़ती है। यह विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक खुर्शीद आलम खान ने प्रकट किए। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि विद्यालय में दीपावली पर्व हेतु सभी बच्चों को पटाखे मिठाई स्टेशनरी एवं खिलौने वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मॉडवेल कंपनी के प्रणय मुरारका ने की। विशेष अतिथि तब्बसुम खान, कु  गुलनिशा खान, अरमान खान, मोडवेल कंपनी मैनेजर हरिराम मंडलोई  सत्य नारायण वर्मा,,कुणाल गोस्वामी  थे। 


खुर्शीद आलम खान ने अपने पिता स्वर्गीय अलीफ अहमद खान की स्मृति में  विद्यालय के कंप्यूटर लैब के लिए   ₹11000 की राशि प्रदान की। अर्चना वर्मा ने बताया कि विद्यालय में दीपावली पर्व का यह 23 वा वर्ष है।  उन्होंने विद्यालय की सभी गतिविधियों से अतिथियों को अवगत करवाया।इस अवसर पर राजेश चौहान,  सूर्य वाला बघेल, नाजमा खान, राजेश स्वर्णकार, मोहन मालवीय एवं कविता वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नजमा खान ने किया। आभार कुणाल गोस्वामी ने माना।















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में