कलेक्टर सिंह ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा की
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय - विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त बैरिकेटिंग के साथ ही सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां संबंधित अधिकारी अपनी देखरेख में पूरी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में बिना पास के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए तथा पासधारी व्यक्तियों को भी गेट पर तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाए। प्रत्याशियों के एजेंट भी बिना पास के अंदर नहीं जाएंगे। उन्होंने मतगणना स्थल पर मीडिया कक्ष, मंच, लाइट, लाउडस्पीकर, फर्नीचर, कुर्सी, टेंट, टेबल, पानी सहित सभी आवश्यक सामग्रियों एवं साधनों की उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, सुश्री वंदना राजपूत, जिला सूचना अधिकारी श्री संजय जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े - - घायल ड्रायवर के ऑपरेशन हेतु ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ भारत ने की 50 हजार रुपए की सहायता
इसे भी पढ़े - कलेक्टर ने निर्वाचन के कार्य में गंभीर लापरवाही के कारण तराना के सेक्टर अधिकारी मरमट से लिखित में जवाब तलब किया है
Comments
Post a Comment