अर्जुन नगर में हनुमान मंदिर में छप्पन भोग लगाकर आरती का हुआ आयोजन
भारत सागर न्यूज, देवास। अर्जुन नगर देवास में बाल हनुमान मंदिर मे भगवान को छप्पन भोग लगाया गया और महा आरती का आयोजन हुआ। इस दौरान भारी संख्या मे भक्तजन उपस्थित रहे। आरती का आयोजन मंदिर समिति के मनोहर गिरी, दिनेश गिरी, सुरेश वर्मा, पं.चंद्रशेखर जोशी, कैलाश सिंह ठाकुर और समस्त भक्तजनो द्वारा किया गया।
आरती मे मुख्य अतिथि सनातन सामाजिक रक्षा मंच के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत, धर्म प्रकोष्ठ पं. श्री संदीप शास्त्री, हिन्दू शक्ति दल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह पंवार, विशेष अतिथि श्री बालाजी रियल स्टेट के धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, महेंद्र सेधव उपस्थित रहे। सनातन सामाजिक रक्षा मंच के द्वारा मंदिर समिति को ताबे के कलश भी भेट किये गए ।
Comments
Post a Comment