दिव्य योग संस्थान ने गरीब बस्तियों में वितरित की मिठाई व कपड़े



भारत सागर न्यूज/देवास। समाजसेवा के उद्देश्य को लेकर दिव्य योग संस्थान द्वारा निरंतर कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में योग गुरु राजेश बैरागी के सानिध्य में दिव्य योग संस्थान के साधकों द्वारा दीपावली के पूर्व गरीब बस्तियों में पहुंचकर कपड़े व मिठाई वितरित की। बुधवार की देर शाम को दिव्य योग संस्थान के सभी साधक शंकरगढ़ पहाड़ी पर स्थित बस्ती पहुंचे, जहां पर 100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों, महिला, पुरुषों को कपड़े व मिठाई वितरित की। 




इस अवसर पर योग गुरु राजेश बैरागी ने बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ कराने के साथ ही ज्ञानवर्धक उद्बोधन भी दिया। साथ ही योग के लाभ भी बताए। कार्यक्रम में शिरीष खड़ीकर, अनिल राज सिंह सिकरवार, हेमंत शर्मा, नागेन्द्र राजपूत, अनूप सिंह जादौन, आरती पटेल, मोड़सिंह जी, अनूप जैन, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमावत अभिषेक जैन, पूनम सहित अन्य साधक  बीएस मुछाल, विपिन चड्डा, हेमन्त शर्मा, वीरेंद्र कुमावत, लीलाधर केदार सिंह एवं दिव्य योग संस्थान के तुकोजीराव  पवार स्टेडियम  गुरुद्वारा एवं देवास ग्रीन सिटी के योग साधक गण उपस्थित थे।















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...