खाद्य सुरक्षा प्रशासन देवास ने मावा और मिठाईयों के नमूने लेकर भोपाल जांच के लिए भेजे
भारत सागर न्यूज/देवास - दीपावली पर आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इसके लिए देवास जिले में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को देवास के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर मेसर्स गुरुकृपा मावा भंडार से मावा, मेसर्स सवेरा मिल्क कॉर्नर बस स्टैण्ड देवास सें घी का नमूना, मेसर्स शर्मा मावा भंडार नयापुरा देवास से मावा का नमूना एवं श्री स्वदेशी स्वीट्स नयापुरा देवास सें मावा बर्फी के नमूने लेकर जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये।
इसे भी पढे - देवास में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने नमकीन एवं मावा के नमूनें लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे।
इसी प्रकार मेसर्स- शर्मा स्वीट्स एक्सीलेंट स्कूल के सामने बागली जिला देवास से दूध कतली (लूज) का लीगल नमूना एवं नाकोड़ा सोहन पपड़ी एवं हल्दीराम की चमचम के सर्विलेंस नमूनें लेकर जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये। खाद्य कारोबारकर्ताओं को ताजे एवं शुद्व खाद्य पदार्थ निर्माण कर विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यवाही में श्रीमती निर्मला सोमकुंवर अभिहीत अधिकारी, श्रीमती वैशाली सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। दीपावली पर्व के दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।
इसे भी पढे - देवास में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग खाद्य प्रतिष्ठानों से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे।
Comments
Post a Comment