देवास मेरा अपना परिवार है, विकास में कोई कमी नहीं होगी - गायत्री राजे पवार

 


भारत सागर न्यूज/देवासभारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने देवास विधानसभा के समस्त रहवासियों को दीपोत्सव की शुभकामना देते हुए सभी के लिए मंगल कामना की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, कि देवास मेरा अपना परिवार है तथा इसके विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगी। देवास की जनता मुझे एवं मेरे परिवार को अच्छी तरह से जानती है। शिक्षा, चिकित्सा तथा अन्य विकास कार्यों में मेरी सक्रियता आपके सामने है।
उन्होंने कहा, कि बहुत से नागरिक जानते हैं कि एक समय देवास में स्थिति कैसी थी। पीने के पानी के लिए लोग दर-दर भटकते रहते थे। ऐसे समय में स्वर्गीय महाराज साहब तुकोजीराव पवार ने रेल से पानी लाकर देवास की जनता की प्यास बुझाई। 



शहर सहित विधानसभा के गांवों की सड़कों की हालत आपसे छुपी नहीं थी। सड़कें जर्जर हो रही थी, लेकिन आज हर क्षेत्र में पक्की आरसीसी सड़कें हैं। शहर सहित गांवों में बिजली की समस्या थी। दिन में दो-चार घंटे लाइट मिल जाया करती थी तो लोग अपने को धन्य मानते थे, लेकिन आज हम चौबीस घंटे बिजली दे रहे हैं। उन्होंने कहा, कि औद्योगिक क्षेत्र की बात करें तो नए-नए उद्योग देवास में आ रहे हैं। मेरे पास देवास को लेकर कई नए विजन है, जिससे हमारा देवास और अधिक विकसित व समृद्धशाली शहर बन सकेगा। 


एक महानगर का जैसा स्वरूप होना चाहिए, उस ओर हम निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। नए देवास की परिकल्पना को साकार करना अब असंभव नहीं लग रहा है, क्योंकि लगातार आप लोगों का आशीर्वाद मुझे मिलता जा रहा है। प्रदेश में अपने शहर का प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे गर्व महसूस होता है। मेरा देवास निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे ऐसी मेरी कामना है।














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में