जिला रग्बी सब जूनियर प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न




भारत सागर न्यूज/देवास। रग्बी मध्य प्रदेश के टेक्निकल डायरेक्टर और जिला सचिव संदीप जाधव ने बताया कि 25 नवंबर 2023  टाटा चौराहा स्थित स्पोर्ट्स पार्क में रग्बी सब जूनियर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतियोगिता में लगभग 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर किंग जॉर्ज स्कूल,द्वितीय स्थान पर मदर लेप, तृतीय स्थान पर सैंडी एकेडमी रहा। वहीं बालक वर्ग में प्रथम स्थान एस्कॉर्ट जूनियर कॉलेज,द्वितीय स्थान पर सैंडी एकेडमी,तृतीय स्थान पर किंग जॉर्ज स्कूल रहा। निर्णायक की भूमिका सुमित शर्मा,उदय भावसार,निखिल सिंह मेहर, साक्षी चौहान,रश्मि ठाकुर,हर्षिता कौशल, हार्दिक मंडलोई द्वारा निभाई गयी। 



मुख्य अतिथि स्वरूप खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी हेमंत सुवीर,चामुंडा इंटरनेशन स्कूल के संचालक देवेंद्र पटेल एवं राजेंद्र चौधरी, युवराज सिंह,जय जी, सूरज वामनिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।किंग जार्ज स्कूल की प्राचार्या अलका कनोजिया मैडम द्वारा 5000/- राशि जिला एसोसिएशन को भेंट की गई।इस दौरान कोच राजवीर ठाकुर विंध्याचल स्कूल,विशाल सिंह न्यू इरा,रोहित पटेल, आकाश चौहान,रोहित चौहान, लखन पटेल,आयुष,हर्ष,गौरव आदि मौजूद थे। 


खिलाड़ियों के  बेहतर प्रदर्शन पर मध्य प्रदेश सचिव और जिला अध्यक्ष अबरार अहमद शैख,प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़,रोलर बास्केटबॉल मध्य प्रदेश सचिव पवन यादव,स्केट्स खो मध्य प्रदेश सचिव पावन पाटिल, शैलेंद्र चंद्रवंशी,रैना कौशल, प्रियांशी कदम,अर्जुन सोलंकी, सुनील मालवीय,उर्वशी मंडलोई, किरण राव,खुशबू पाटिल, धर्मेंद्र सोलंकी, ऋतुराज गोहिल, रितिक मुकाती,रितिक पटेल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में