ट्रक चालक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, 2 की मौत
धार - ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मारी दी। यह घटना कुक्षि तहसील के गाँव आली मे कल दोपहर मे खंडवा-बदोदर अंतरप्रांतीय मार्ग पर हुई। बाइक पर सवार युवक युवती की टक्कर से मौत हो गई। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों जीजा और साली थे। बुदेसिंह पिता नानला उम्र 25 वर्ष निवासी मालपुरा डही साली दीपिका पिता शरबत उम्र 14 वर्ष निवासी गिरवानिया दोनों की मौत हो गई।
इसे भी पढे = तेज रफ्तार में आ रहे आटो ने चौराहा पार कर रहे स्कूटर सवार व्यापारी की स्कूटर को टक्कर मारी
दीपिका की मौके पर ही मौत हो गई। बुदेसिंह की इलाज के दौरान मौत हुई। दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सोपा गया। बताया जा रहा है कि बुदेसिंह अपने ससुराल गया था जहा साली दीपिका अपनी बहन से मिलने के लिए बुदेसिंह के साथ आ रही थी और रास्ते में हादसा हुआ।
इसे भी पढे = बस मे लगी भीषण आग, चालक आग लगते ही बस से कूदा
Comments
Post a Comment