समयावधि पत्रों एवं सम्पत्ति कर एवं जल कर वसूली को लेकर आयुक्त ने समीक्षा बैठक ली
भारत सागर न्यूज/देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने समय सीमा में किये जाने वाले कार्यों को लेकर शासन के एवं निगम संबंधी समय सीमा में किये जाने वाले कार्यों की बैठक उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त लता अग्रवाल, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया एवं विभागीय अधिकारियों के साथ आहुत कर समीक्षा की। जिसमें निगम के पृथक पृथक विभागों जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत शासन द्वारा दिये गये कार्यों की लक्ष्य पूर्ति इसी प्रकार पी एम स्वनिधि से समृद्धि योजना पर चर्चा साथ ही डे एन.यू.एल.एम. से संबंधित योजनाओं में शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य पूर्ति साथ ही निगम परियोजना विभाग से किये जाने वाले अमृत-2 योजना अन्तर्गत होने वाले कार्यों पर चर्चा कर विभागवार समय अघ्वधि में दी जाने वाली जानकारी एवं पत्रों के लिये आयुक्त द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में समयावधि में पत्रों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसी प्रकार आयुक्त द्वारा कायाकल्प योजना अन्तर्गत किये जा रहे सड़क निर्माण एवं सड़क मरम्मत कार्यों की भी समीक्षा की एवं चल रहे कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। आयुक्त ने आगामी 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर विभागीय अधिकारी उपायुक्त लता अग्रवाल एवं राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री एवं प्रवीण पाठक से चर्चा की उपायुक्त श्रीमती अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए 45 ही वार्डों के वार्ड प्रभारियों को वसूली लक्ष्य निर्धारित किया साथ ही औद्योगिक संस्थाओं से वसूली के लिये पृथक से दल गठित किया जाकर वसूली की जावेगी।
इसे भी पढे - गेल गैस से हुए ब्लास्ट की जांच हेतु कलेक्टर ने गठित किया दल, एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी करेगी जांच
राजस्व विभाग द्वारा बकाया सम्पत्ति कर, जल कर एवं दुकान किराया लयसेंस शुल्क आदि के साथ चालू वित्तीय वर्ष के भी बिल समय सीमा में कर दाताओं के घरों पर वितरण किये जाने हेतु वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया। आयुक्त ने वसूली लक्ष्य की पूर्ति की जाने के निर्देश सभी राजस्व निरीक्षकों एवं वार्ड प्रभारियों को दिये।
Comments
Post a Comment