लिंबोदा के कई युवाओं ने कांग्रेस परिवार की सदस्यता ग्रहण की.....
भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया - हाटपीपल्या वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांतिलाल गामी के मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के नेता ठाकुर कृष्णपाल सिंह बघेल के समक्ष ग्राम- लिम्बोदा के युवा साथी एवं वरिष्ठ गोपाल पाटीदार कान्हा सन्दीप सचिन बबलू रवि ओमप्रकाश इन्दर विनोद रामूजी एवं छोटेलाल लिम्बोदा वाले ने कांग्रेस परिवार की सदस्यता ग्रहण की। सभी का कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर पुष्पमाला पहनकर स्वागत कर बधाई दी।
Comments
Post a Comment