तेज रफ्तार में आ रहे आटो ने चौराहा पार कर रहे स्कूटर सवार व्यापारी की स्कूटर को टक्कर मारी
भोपाल - स्कूटर पर सवार व्यापारी को तेज रफ्तार मे आ रहे आटो चालक ने टक्कर मार दी। यह घटना टीटी नगर के बाणगंगा चौराहे पर सोमवार क रात के समय की है। टक्कर लगने की वजह से व्यापारी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया। जहां व्यापारी की कुछ देर बाद मौत हो गई। टक्कर जिसने मारी उसे पुलिस ढूंढ रही है। व्यापारी को पुलिस ने मार्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सोपा। बताया जा रहा है कि राजेश गर्ग उम्र 60 वर्ष इब्राहिमपुरा मे रहते थे। राजेश लखेरापुरा इलाके में अपनी ज्वेलर्स की दुकान चलाते थे।
सोमवार रात उन्होंने परिवार के कुछ लोगों को मानस भवन छोड़ा और उसके बाद स्कूटर लेकर दवाई लेने के लिए टीटी नगर जाने का कहकर चले गए। रात को राजेश बाणगंगा चोरहे से पलाश होटल की तरफ जा रहे थे और उसी समय तेज रफ्तार मे आटो ने राजेश के स्कूटर को टकर मार दी। टक्कर लगने के बाद राजेश गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस आरोपी की जांच कर रही है। बताया जा रह है कि जहा यह घटना हुई वह केमरे है जिसमे आटो दिख रहा है लेकिन आटो का नंबर नहीं दिख रहा है।
इसे भी पढे - बस मे लगी भीषण आग, चालक आग लगते ही बस से कूदा
Comments
Post a Comment