ओंकारेश्वर मे दर्शन करने आए दो युवकों की डूबने से मौत
खंडवा - नर्मदा नदी मे नहाने आए दोस्तों की नदी मे डूबने से मौत हो गई और एक युवक की जान बचक ली। उत्तरप्रदेश से आये दोस्त ओंकारेश्वर मे नर्मदा नदी मे नहाने आए ओर उनकी डूबने से मौत हो गई। यह घटना रविवार की है। नर्मदा नदी के ब्रमहापुरी घाट पर नहाते समय तीन गहरे पानी मेंचले गये। इन युवकों को डूबता देख नाव चलाने युवक ने देखा ओर उन्हे बचाने की कोशिश की।
इस घटना मे हिमांशु पिता माघवेंद्र उम्र 21 वर्ष निवासी अलीगढ़, गुलशन उम्र 20 वर्ष निवासी बुलंदशहर की मौत हो गई। जिसमे एक प्रशांत कुमार यादव को बच लिया गया। पोस्टमार्टम के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी। हिमांशु और गुलशन के परिजनों को सूचना कर सूचित किया गया।
इसे भी पढे - मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिद्धनाथ घाट माँ नर्मदा के तट पर दीप जलाये एवं रांगोली बनाई
Comments
Post a Comment