शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स भारतीय वायु सेवा मे चयनित
भारत सागर न्यूज/सीहोर - शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट के सार्जेन्ट अभिजीत ठाकुर और सार्जेन्ट सलोनी वर्मा का चयन भारतीय वायु सेवा अग्निवीर के लिये हुआ है। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ उदय डोलस ने बताया कि दोनों केडेट्स ने पिछले 6 महीने से कई लिखित एवं फिजिकल टेस्ट देकर इस मुकाम को प्राप्त किया है।
इसे भी पढे - हिन्द फौज सैनिकों ने 7 गोल्ड, 3 सिल्वर व 2 ब्रोन्ज मैडल जीते, जीत की खुशी शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधा रोपन कर मनाई
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शीलचंद गुप्ता ने इन दोनों केडेट्स को शुभकामनाए देते हुए बताया कि इन दोनों केडेट्स का चयन उन सभी छात्र-छात्राओ के लिए प्रेरणा बनेगा जो, भारतीय थलसेना, भारतीय वायुसेना में चयन के लिए दिन-रात प्रयत्न कर रहे हैं।
इसे भी पढे - शिवसेना की मांग पर कलेक्टर द्वारा करवाई गई भौतिक जांच में हुआ खुलासा, गैल गैस लाइन के रिसाव से गई थी निर्दोष की जान
Comments
Post a Comment