विकास का यह सिलसिला बना रहे, इसके लिए भाजपा के पक्ष में करें मतदान...

 भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने किया सघन जनसंपर्क, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर रहवासियों ने किया स्वागत 





भारत सागर न्यूज / देवास । भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने रविवार को वार्ड क्रमांक 25, 26 एवं 27 में सघन जनसंपर्क किया। उनका सभी वार्डों में रहवासियों ने ढोल-धमाके, पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। नन्हीं बालिकाओं ने आरती उतारी। रहवासियों ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाए और उन्हें जीत के प्रति आश्वासित किया।




जनसंपर्क की शुरुआत शाम को वार्ड 25 की ताराणी कॉलोनी से हुई। वार्ड में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय रहवासी भी जनसंपर्क में शामिल हुए। रहवासियों ने स्वयं भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए स्थानीय रहवासियों से कहा। वार्ड क्रमांक 26 में शिवाजीनगरअशोकनगरपशुपतिनाथ कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, कोठी रोड, फॉरेस्ट कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर जनसंपर्क हुआ। वार्ड क्रमांक 27 में गगरानी हॉस्पिटल से माेती बंगला, सदाशिवनगर, यासीन बस्ती सहित अन्य स्थानों पर जनसंपर्क हुआ। इस अवसर पर गायत्री राजे पवार ने कहा, कि भाजपा सरकार की पहचान ही विकास कार्यों से है। देवास में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी, स्वच्छता सभी क्षेत्रों में कार्य हुए हैं। विकास का यह सिलसिला आगे भी बना रहे, इसके लिए भाजपा के पक्ष में आपको वोटिंग करना है। 














कमल के फूल भेंट किए.......
 
भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार के वार्ड में जनसंपर्क के दौरान रहवासियों ने उन्हें कमल के फूल भेंट किए। इस अवसर पर छोटी बालिकाओं ने जब कमल के फूल भेंट किए तो भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने उनके सिर पर हाथ रखकर स्नेह किया। इन वार्डों के अलग-अलग मोहल्लों में विशाल पुष्पहार पहनाकर लोगों ने स्वागत किया।







 

जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, भरत चौधरी, महामंत्री गणेश पटेल, धर्मेंद्रसिंह बैस, मंडल अध्यक्ष चिंटू रघुवंशी, नयन कानूनगो, नितिन आहूजा, मनीष सेन, अजय पहाड़िया, राजकिशोर यादव, राम यादव, संजय दायमा, विकास जाट, नीलेश वर्मा, रमेश द्विवेदी, आकाश यादव, इकबाल शेख, ममता मोदी, रेशु गुप्ता, पुष्पलता सोनगरा, संध्या शर्मा, हिना राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !