जिले में मतगणना के लिए की गई तैयारियों की कलेक्टर गुप्ता ने प्रेस वार्ता में विस्तार से दी जानकारी
- सुबह 08 बजे से डाक मतपत्रों की गणना और 08.30 बजे से ईवीएम मशीन की गणना प्रारम्भ की जायेगी
- मतगणना परिसर में फोटोयुक्त परिचय पत्र धारी व्यक्तियों को ही मिलेगा प्रवेश
- विधानसभा बागली की मतगणना 22 राउण्ड एवं देवास, सोनकच्छ, खातेगांव की 21-21 और हाटपीपल्या की मतगणना 18 राउण्ड में होगी
- देवास व हाटपीपल्या विधानसभा की मतगणना भू-तल पर एवं सोनकच्छ, खातेगांव, बागली विधानसभा की मतगणना प्रथम तल की जाएगी
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में मतगणना के लिए की गई तैयारियों की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक संपत ने प्रेस वार्ता में विस्तार से जानकारी दी। प्रेसवार्ता में बताया गया कि जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए कुल 81.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान संपन्न होने के तत्काल बाद ईवीएम मशीनें केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास परिसर में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखवाई गई है। स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम स्थल पर निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के रूकने की व्यवस्था भी की गई है। स्ट्रांग रूम स्थल पर प्रत्याशियों की ओर से नियुक्त प्राधिकृत प्रतिनिधियों के लिए सीसीटीवी कैमरे का डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है। स्ट्रांग रूम के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।
प्रेसवार्ता में बताया गया कि मतगणना के लिए जिले में प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। जिसमें विधानसभा सोनकच्छ-170 के लिए श्रीमती असिता मिश्रा, विधानसभा देवास-171 के लिए सुश्री राजेश्वरी बी, विधानसभा हाटपीपल्या-172 के लिए जय प्रकाश नारायण, विधानसभा खातेगांव-173 के लिए निक्या गोहाएन और विधानसभा बागली-174 के लिए सुदर्शन पारिदा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। मतगणना में रिटर्निंग ऑफिसर की सहायता के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये गये है। रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और मतगणना में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
इसे भी पढे - बकाया करदाताओ के विरूद्ध होगी कुर्की की कार्यवाही
प्रेसवार्ता में बताया गया कि केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर देवास में 03 दिसम्बर को मतगणना 08 बजे से प्रारम्भ होगी। 08 बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जायेगी और 08.30 बजे से ईवीएम मशीन की गणना प्रारम्भ की जायेगी। अधिकारी/कर्मचारियों का प्रवेश प्रात: 06 बजे से होगा तथा प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं का प्रवेश प्रात: 07 बजे से होगा। प्रत्येक टेबल के लिए 01 मतगणना अभिकर्ता नियुक्त किया जायेगा। रिटर्निंग अधिकारी की टेबल के लिए 01 पृथक गणना अभिकर्ता तथा डाकमतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना टेबल पर पृथक गणना अभिकर्ता नियुक्त किया जयेगा। मतगणना के दौरान परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
इसे भी पढे - सामान्य प्रेक्षकों के लिए लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त
प्रेसवार्ता में बताया गया कि मतगणना में प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबलें लगाई जायेगी। देवास विधानसभा के डाक मतपत्र की गणना के लिए 04 टेबलें तथा सोनकच्छ, हाटपीपल्या, बागली और खातेगांव के डाक मतपत्र की गणना के लिए 03-03 टेबलें लगाई जायेगी। बागली विधानसभा की मतगणना 22 राउण्ड में होगी। देवास, सोनकच्छ और खातेगांव विधानसभा की मतगणना 21-21 राउण्ड और हाटपीपल्या विधानसभा की मतगणना 18 राउण्ड में होगी।
जिले अब तक 08 हजार 272 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। जिसमें विधानसभा सोनकच्छ-170 में 1780, विधानसभा देवास-171 में 2170, विधानसभा हाटपीपल्या-172 में 1458, विधानसभा खातेगांव-173 में 1527 और विधानसभा बागली-174 में 1337 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है।
प्रेसवार्ता में बताया गया कि प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों तथा रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रवेश केन्द्रीय विद्यालय के मुख्य भवन के गेट क्रमांक 01 से रहेगा। समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त गणना अधिकारी/कर्मचारियों तथा अन्य स्टॉफ एवं पत्रकारों का प्रवेश केन्द्रीय प्राथमिक विद्यालय भवन के गेट क्रमांक 02 से रहेगा। अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं का प्रवेश भवन के पृष्ठ भाग (मैदान) के गेट क्रमांक 04 से रहेगा। पार्किंग व्यवस्था फुटबाल मैदान में की जायेगी।
इसे भी पढे - जिले की चारो विधानसभा में मतगणना के लिए 68 टेबलों पर कुल 202 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी
प्रेसवार्ता में बताया गया कि देवास व हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना केंद्रीय विद्यालय भू-तल पर स्थित अलग-अलग हॉल में की जाएगी। वहीं सोनकच्छ, खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रथम तल स्थित कक्षों में की जाएगी। मतगणना परिसर में फोटोयुक्त परिचय पत्र धारी व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। किसी भी प्रकार का हथियार/विस्फोटक सामान/इलेक्ट्रानिक सामान/ मोबाईल/कैमरे/धुम्रपान आदि प्रतिबंधित रहेगा। गणना संबंधी किसी भी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने, अनावश्यक विवाद करने तथा परिसर में किसी भी प्रकार से आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
इसे भी पढे - सीहोर के थाना जावर के अंतर्गत मेतवाड़ा गाँव के पास मोटर साईकिल के टायर मे साड़ी फँस जाने से गिरकर घायल हुई महिला
प्रेसवार्ता में बताया गया कि मीडिया प्रतिनिधियों को निर्धारित किये गये मीडिया कक्ष में मोबाईल, कैमरा अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक सामान की अनुमति होगी। मीडिया कक्ष में राउण्डवार परिणाम एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा।
प्रेसवार्ता में बताया गया कि देवास जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए कराए गए मतदान में 81.45 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 83.75 प्रतिशत पुरूष तथा 79.05 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा सोनकच्छ में 84.93 मतदान हुआ। जिसमें 87.73 प्रतिशत पुरूष तथा 81.96 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा देवास में 74.67 मतदान हुआ। जिसमें 77.24 प्रतिशत पुरूष तथा 72.04 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा हाटपीपल्या में 86.32 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 88.82 प्रतिशत पुरूष तथा 83.73 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा खातेगांव में 81.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 83.45 प्रतिशत पुरूष तथा 87.97 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया तथा विधानसभा बागली में 81.96 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 83.36 प्रतिशत पुरूष तथा 88.56 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की सुविधा के लिए 1419 मतदान केंद्र बनाए गए थे, इनमें से 370 मतदान केंद्र क्रिटिकल श्रेणी में थे। मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ में 290, देवास में 291, हाटपीपल्या 252, खातेगांव में 289 तथा बागली में 297 केन्द्र बनाये गये थे।
Comments
Post a Comment