कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में ब्रुसली को किया याद, आज किया जाएगा प्रतियोगिता का समापन
भारत सागर न्यूजसीहोर/रायसिंह मालवीय। शहर के इंदौर नाका स्थित मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में कराते अकादमी के द्वारा तीन दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। कराटे के इतिहास में सदैव प्रसिद्ध रहने वाले बु्रसली के जन्म दिन के मौके पर यहां पर उपस्थित खिलाडिय़ों ने श्रद्धा सुमन भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर और श्रीमती विमला ठाकुर ने कहा कि मास्टर ब्रुसली आधुनिक मार्शल आर्ट्स के जन्मदाता माने जाते है तथा ब्रुसली आज पूरे दुनिया में जिस मिक्स मार्शल की लोकप्रियता है उसकी सर्वप्रथम नींव मास्टर ब्रुसली ने ही रखी थी। आज ब्रुसली हमारे बीच नहीं है परंतु पूरे दुनिया में आज भी उन्हें याद किया जाता है।
इसे भी पढे - कलेक्टर सिंह ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा की
इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन बुधवार को किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से त्रबंयक ठाकुर, नरेन्द्र गौर, शैलेन्द्र राय, आयुष मालवीय, अभिषेक सोनी, उजेर खान, पायल बागवान, अन्मोल यादव, जयसमीन मालवीय, आंकाक्षा शाक्य, प्रिंयाशी राठौर, जान्वी चौहान, प्रिंसी परमार, अनंत पांडे, राघव, ऋषभ आदि शामिल है। कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में ब्रुसली को किया याद, प्रतियोगिता का समापन आज किया जाएगा।
इसे भी पढे - घायल ड्रायवर के ऑपरेशन हेतु ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ भारत ने की 50 हजार रुपए की सहायता
Comments
Post a Comment