मतदाता जागरूकता के लिए देवास में मिनी मेराथान का हुआ आयोजन
भारत सागर न्यूज/देवास - विधानसभा निर्वाचन-2023 में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदाता जागरूकता के लिए देवास में मिनी मेराथान का आयोजन किया गया। मिनी मेराथान को कलेक्टर गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
"मिनी मैराथन"ओपन आयु वर्ग का आयोजन तुकोजी राव पवार स्टेडियम से शुरू होकर सैयाजी द्वार देवास पर संपन्न हुआ। इस दौरान मतदान जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, खेल युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र, कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थीगण एवं नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
इसे भी पढे - भौरासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारियों अधिकारियों के लापरवाही से गर्भवती महिला होती रही परेशान
Comments
Post a Comment