मतदाताओं ने मतदान कर निःशुल्क चाय पोहा का उठाया लुफ्त
भारत सागर न्यूज/देवास। द बे लीफ रेस्टोरेंट ने मतदाता को जागरूक करने के लिए एक अनूठा प्रयास किया। मतदान के एक दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया था कि अपने मत का उपयोग करे चाय पोहा फ्री में पाए।
करीबन 400 मतदाताओं ने इसका लाभ लिया ओर परिवार व अपने मित्रों के साथ वोट डाल कर पोहा और चाय का लुप्त उठाया। व्यापारियों की इस मतदाता जागरूकता पहल को शहर वसीयो ने भी सराहा।
Comments
Post a Comment