आपके क्षेत्र से हमेशा बढ़त मिली, देवतुल्य कार्यकर्ता जीत का आधार- गायत्री राजे पवार



भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। देवतुल्य कार्यकर्ता ही मेरी जीत का आधार है और आपके क्षेत्र से लगातार जीत होती है। उपरोक्त उद्गार नगर निगम कॉलोनी, शिवशक्ति नगर, गौरवनगर, विजयनगर, मुखर्जीनगर में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा, कि पटरी के इस पार रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए हमने मेंढकी ब्रिज का निर्माण करवाया। साथ ही एक अंडर ब्रिज भी बनकर तैयार हो चुका है और हम उसका भी शीघ्र लोकार्पण करेंगे। आपके क्षेत्र में सुचारू रूप से सफाई व्यवस्था के साथ ही पेयजल और बिजली की आपूर्ति होती है। भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने कहा, कि एक समय था जब इस क्षेत्र में लोग आना भी पसंद नहीं करते थे, लेकिन आज जो द्श्य हम देख रहे हैं, वह इसके विपरीत है। आज के माहौल में अच्छी चमचमाती सड़कें, गार्डन, संजीवनी क्लीनिक और साफ-सफाई देख यह क्षेत्र हर किसी के आकर्षण का केंद्र है। आपका स्नेह और आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहा है और मिलता रहेगा।



जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, भरत चौधरी, बहादुर मुकाती, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, महामंत्री गणेश पटेल, विशाल दायमा, राकेश ठक्कर, अशोक झिनीवाल, घनश्याम पाटीदार, शशिकांत यादव, पार्षद अर्पणा जोशी, भाजपा नेता पप्पू जोशी, संजय राखे, हेमंत जाधव, अमित विजयवर्गीय, जय यादव, ओम जायसवाल, हरीश देवलिया, मिलिंद सोलंकी, राहुल शर्मा, हेमेंद्र जादौन, कुणाल जोशी, विमल शर्मा, सुमेर दरबार, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मधु शर्मा, अनीता राजपूत, मीना भवालकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष केशव जोशी आदि उपस्थित थे।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग