भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार का जनसंपर्क जारी।
भारत सागर न्यूज/देवास। भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 14 एवं 18 में जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान उनका ढोल-धमाकों तथा आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान दोनों ही वार्डों के रहवासियों में उत्साह देखा गया। रहवासियों ने पुष्पवर्षा कर भाजपा प्रत्याशी को जीत के प्रति आश्वासित किया।
भाजपा प्रत्याशी अनुसार वार्डों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं। इन विकास कार्यों से वार्डवासियों की समस्याओं का निराकरण हुआ है। वार्ड क्रमांक 14 में 1 करोड़ 21 लाख 58 हजार 302 रुपए, वार्ड क्रमांक 18 में 2 करोड़ 8 लाख 55 हजार 760 रुपए के विकास कार्य हुए हैं। इन वार्डों में सीसी रोड, डामरीकरण, गार्डन की बाउंड्रीवॉल, पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य, बगीचों का निर्माण जैसे कार्य हुए हैं।
इसे भी पढे - भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार का जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह हुआ स्वागत।
जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, देवास विधानसभा प्रवासी प्रभारी योगेश बापजी, भरत चौधरी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, विशाल रघुवंशी, महामंत्री गणेश पटेल, धर्मेंद्रसिंह बैस, रामेश्वर दायमा, पार्षद राहुल दायमा, मदन धाकड़, छोगालाल अहिरवार, संतोष पंचोली, विशाल दायमा, नयन कानूनगो, राजकिशोर यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राखी झालानी, ममता मोदी, हिना राठौर, रितु सवनेर, मीना भवालकर, ऊषा बुंदेला, मधु शर्मा, नीतू जाधव, मोनिका शर्मा, रेशु गुप्ता, कुसुम नवगोत्री, बबीता राणावत, प्रिया शर्मा, जुगनू गोस्वामी, हरीश देवलिया, प्रेम बालोदिया, राहुल तेजी, अनिल भीलवाड़ा, महेश फुलेरी आदि मौजूद थे।
इसे भी पढे - हम विकास के लिए कृत संकल्पित - भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार
Comments
Post a Comment