थाना जावर पुलिस द्वारा दो अलग अलग प्रकरणो में अवैध शराब ले जा रहे दो आरोपियो को किया गिरफ्तार.......

  • दो प्रकरण मे कुल जप्त 126 लीटर देशी शराब एवं एक पिस्टल मय जिंदा राऊण्ड तथा दो मोटर साईकल जप्त कुल मशरूका कीमती 119000 रूपये...... 



भारत सागर न्यूज/सीहोर - पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा द्वारा थाना प्रभारी जावर  नीता देअरवाल को थाना क्षेत्र में  चुनाव कार्य शांति पुर्ण तरीके से करवाने हेतु हर अवैध कार्य कर रहे लोगो की धरपकड एवं गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु  निर्देश दिये गये थे । 
                        उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना जावर पुलिस द्वारा मुखबीर तंत्र सक्रिय कर अवैध शराब ले जाते दो आरोपियो  से कुल 126 लीटर शराब सहित अवैध रूप से रखा पिस्टल व एक जिंदा कारतूस तथा अपराध में प्रयुक्त दो मोटरसाईकल  जप्त कर गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है। 



घटना क्रम –  दिनाँक 07.11.23 को थाना जावर पुलिस को दो अलग-अलग स्थानो पर अवैध शराब की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जावर द्वारा एक टीम को निजामढी जोड बिलपान रोड रवाना किया तथा दुसरी टीम को डामर प्लांट के  पास ग्राम डोडी हाईवे रोड पर रवाना किया गया था जो निजामढी जोड बिलपान रोड पर एक व्यक्ति एक काले रंग की मोटर सायकल से आते दिखा, जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना नाम जितेन्द्र बताया जिसकी मोटरसाईकल पर रखी 2 बोरियो की तलाशी लेने पर कुल 7 पेटी मे कुल 63 लीटर देशी प्लेन मदिरा शराब व आरोपी की तलाशी लेने पर अवैध रूप से एक  पिस्टल व एक जिंदा कारतुस रखे पाये जाने पर पिस्टल व एक जिंदा कारतुस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल कुल मशरुका 69500 रूपये का जप्त किया गया आरोपी जितेन्द्र थाना बागली में पंजीबद्ध हत्या के प्रकऱण में आरोपी रहा है। 


जावर पुलिस की एक अन्य टीम द्वारा डामर प्लांट के पास ग्राम डोडी हाईवे रोड पर चेकिंग पाईंट लगाया जहाँ एक बिना नंबर की टीव्हीएस मोटर सायकल वाला व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना नाम सुनील बताया जिसकी मोटरसाईकल पर बंधे डालो की चेकिंग करने पर 2 सफेद रंग की बोरिंयो में अवैध रूप से रखी कुल 350 क्वाटर कुल 63 लीटर देशी शराब तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल कुल मशरुका 49500 रूपये का जप्त किया गया । 
 

नाम आरोपी– 
1. जितेन्द्र सिह ठाकुर पिता मनोहर सिह ठाकुर उम्र 34 साल निवासी जामली थाना सोनकच्छ जिला देवास  अपराधिक रिकार्ड क्र थाना अप क्र धारा.... 
  • बागली 256/04, 302,147,148,149 भादवि
  • सुनील सिसोदिया पिता गणेश सिसोदिया उम्र 41 साल निवासी पिपलरांवा थाना पिपलरांवा जिला देवास अपराधिक रिकार्ड क्र  थाना अप क्र धारा 


1 पिपलरावा 37/17 457,511 भादवि 
2 पिपलरावा 70/20 147,148,149,323,294,336,326 भादवि 
3 पिपलरावा 105/21 34 आबकारी एक्ट 
4 पिपलरावा 199/22 323,294,506,34 भादवि 
जप्त मशरुका -  आरोपीगणो के कब्जे से कुल 126 देशी प्लेन मदिरा कीमती 49000 रूपये व एक पिस्टल मय  जिंदा राऊण्ड किमती 15000 रूपये दो मोटर साईकल किमती 55000 रूपये कुल मशरूका किमती 119000 रूपयै के जप्त किये गये


सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी जावर नीता देअरवाल , उनि अजय जोझा , उनि राजु मखोड , प्रआर 621 अर्जुन वर्मा  आर 624 मनोज , आर 813 आकाश , आर 323 महेन्द्र सै 330 जगदीश सै 461 लाखन तथा जावर  पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में