खेत मे बिजली के तार जोड़ रहे किसान की करंट लगने से मौत
खंडवा - किसान की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना किल्लौद के ब्लायापुर ग्राम की है। किसान खेत मे पानी दे रहा था। यह हादसा तब हुआ जब किसान बिजली के तार जोड़ रहा था और लाइट नहीं थी जब किसान तार को जोड़ रहा था। किसान ने जैसे ही तर हाथ मे लिया वैसे ही लाइट आ गई और उसे करंट लग गया। किल्लौद पुलिस के मुताबिक बलियापुर निवासी मोखम पिता अदल सिंह राठौर किसान है। बताया जा रहा है कि मोखम खेत में बिजली के तारों को खंबे से खींचकर मोटर से जोड़ा था।
14 नवंबर को मोखम खेत पर पानी दे रहा था तब लाइट बार बार जा रही थी ओर मोटर के तार का जॉइन्ट भी खुल गया था। मोखम ने देखा लाइट नहीं है तो वह तार को जोड़ने लगा जैसे उसने तयार क हाथ मे लिया वैसे ही लाइट आ गई और उसे करंट लग गया। मोखम खेत मे पानी दे रहा था उसके कपड़े हाथ पैर गीले थे जिस वजह से उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मोखम को मार्ग कायम किया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुचाया।
इसे भी पढे - डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पल्टी खा गया.....
Comments
Post a Comment