कलेक्टर ने निर्वाचन के कार्य में गंभीर लापरवाही के कारण तराना के सेक्टर अधिकारी मरमट से लिखित में जवाब तलब किया है

 


भारत सागर न्यूज/उज्जैन - विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में सेक्टर अधिकारी के रूप में कृषि उपज मंडी तराना के सचिव श्री विजय मरमट को नियुक्त किया गया था। आरओ तराना द्वारा प्रतिवेदन के माध्यम से अवगत कराया कि मतदान दल की सामग्री के संचालन की निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नहीं किया। इसमें निर्वाचन की प्रक्रिया के संचालन में त्रुटि हुई और आरओ, एआरओ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी को समय पर श्री मरमट ने अवगत भी नहीं कराया।


निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में गंभीर लापरवाही एवं पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत प्रत्युत्तर तत्काल लिखित में समक्ष में उपस्थित होकर देने के निर्देश दिये हैं। जवाब प्रस्तुत न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी, जिसका उत्तरदायी स्वयं श्री मरमट का होगा। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिये हैं।













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !