देवास में विधिक सेवा दिवस पर प्रचार वाहन एवं जागरूकता प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
भारत सागर न्यूज/देवास - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर आमजन की विधिक जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार वाहन को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त प्रचार रथ के माध्यम से आमजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर सालसा की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
इसे भी पढे - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित
विधिक सेवा दिवस पर जिला न्यायालय परिसर देवास में 02 दिवस नालसा एवं सालसा की विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्रदर्शनी में डिस्प्ले बोर्ड पर ऑडियो एवं वीडियों क्लिप के माध्यम से भी लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों से रूबरू किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से वे जिला प्राधिकरण की गतिविधियां, ई-कोर्ट एप, विधिक सहायता योजना, लीगल एड डिफेंस सिस्टम, मध्यस्थता, लोक अदालत, अभियुक्त के अधिकार आदि योजनाओं के लगाये गए बैनर, पोस्टर, योजनओं के पैंपलेट्स को पढ़कर योजनाओं का लाभ ले सकते है।
इसे भी पढे - जिले में यूरिया खाद वितरण में कार्य में लापरवाही पर दो सहायक समिति प्रबंधक एवं एक संस्था प्रबंधक निलम्बित
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निहारिका सिंह ने बताया कि विधिक सेवा दिवस प्रतिवर्ष 09 नवंबर को मनाया जाता है, जिसके तारतम्य में यह प्रदर्शनी आमजन को जागरूक किया जाने के उद्देश्य से 02 दिवस के लिए लगाई गई है। जिसमें आमजन ई कोर्ट एप के माध्यम से घर बैठे अपने प्रकरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही प्रदर्शनी में लोगों को वोट डालने हेतु जागरूक किये जाने हेतु मतदाता सेल्फी पोईट भी बनाया गया है जिसमें न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण द्वारा सेल्फी भी ली गई। आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किये जाने हेतु एवं प्लास्टिक का उपयोग न किये जाने के उद्देश्य से कपडे की थैली एवं पौधों का वितरण भी किया गया।
इसे भी पढे - जिले में दीपावली के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लिये जा रहे है खाद्य पदार्थो के नमूने
प्रदर्शनी में विशेष न्यायाधीश दिनेश प्रसाद मिश्र, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय देवास श्रीमती सविता सिंह, प्रथम जिला न्यायाधीश देवास श्री मनीष सिंह ठाकुर, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्रीमती सोनल पटेल, अति. द्वितीय जिला न्यायाधीश सुश्री डा. महजबीन खान सहित अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ देवास के अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी एवं अभिभाषक संघ के पदाधिकारी गण, रॉबिन दयाल जिला विधिक सहायता अधिकारी, विधिक सेवा के कर्मचारीगण, लीगल एड डिफेंस के अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं पक्षकारगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment