निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वालें अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाये – कलेक्टर गुप्ता
- कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन की समीक्षा बैठक आयोजित
- मतगणना के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के संबंध में दिये निर्देश
भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन-2023 की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए नियुक्त आरओ और नोडल अधिकारियों से चर्चा की और कमियों के संबंध में जानकारी ली।
इसे भी पढे - स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगा नया आयाम, मनिपाल हॉस्पिटल की चेन में बनेगा 500 बेड का विश्व स्तरीय अस्पताल
विधानसभा निर्वाचन-2023 की समीक्षा बैठक में कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वालें अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाये। जो अधिकारी/कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित थे। उनसे तीन दिन में जवाब मांगा जाये। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर कार्यवाही की जाएं। बैठक में नोडल अधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिये।
इसे भी पढे - गैस रिसाव के कारण घर मे हुआ धमाका
कलेक्टर गुप्ता ने 03 दिसम्बर को मतगणना के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के संबंध में निर्देश भी दिये। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि मतगणना संबंधी सभी तैयारियां समय रहते कर लें। सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।
इसे भी पढे - सोनकच्छ विधानसभा के गांव में असफल रहे प्रत्याशी और प्रशासन, मात्र 3 वोट पर सिमटा मतदान !
Comments
Post a Comment