शिवसेना की मांग पर कलेक्टर द्वारा करवाई गई भौतिक जांच में हुआ खुलासा, गैल गैस लाइन के रिसाव से गई थी निर्दोष की जान

  • पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा गैल गैस कंपनी से दिलवाने की मांग 



भारत सागर न्यूज/देवास। शिवसेना जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा ने महादेव नगर इटावा के भारत प्रजापत व स्थानीय रहवासियों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को महादेव नगर में हुए सीवरेज लाइन चेंबर में ब्लास्ट की जांच मांग की थी। कलेक्टर को बताया था कि सीवरेज के अंदर से गैल गैस लिमिटेड की लाइन मे हो रहे रिसाव के कारण 7 सितंबर को ब्लास्ट हुआ था। जिसके कारण ही भारत प्रजापत के घर में ब्लास्ट हुआ जिससे सागर प्रजापत के गंभीर रूप से जल जाने के कारण इलाज के दौरान इंदौर के अस्पताल मे मृत्यू हो गई थी। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने मामले की गंभीरता को समझा व तत्काल एसडीम बिहारी सिंह के नेतत्व में एक जांच दल गठित किया व जांच के निर्देश दिए गए। जांच दल ने एसडीएम देवास, नगर तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम अधिकारी, गैल गैस लिमिटेड अधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद राजेन्द ठाकुर, 23 नवंबर गुरुवार को जांच करने पहुंचे, जहां घटनास्थल पर जांचदल ने निरीक्षण किया व स्थानीय निवासियों के बयान भी दर्ज किए गए। 




इसी दौरान गैल गैस की लिकेजिंग पॉइंट को चेक करने के लिए वाल को खोला गया। जिससे घटनास्थल पर मौजूद टीम को चेंबर के अन्दर से गैस की दुर्गन्ध आना शुरू हो गई, गैस के वाल को तुरंत बंद किया गया। जांच अधिकारी ने 25 नवंबर को जांच फिर से करने निर्देश दिए। एसडीम देवास बिहारी सिंह अपने जांचदल के साथ में शनिवार को 10:30 बजे महादेव नगर स्थित घटनास्थल पर पहुंच गए। निगम की जेसीबी से खुदाई का कार्य शुरू किया गया जहां पर खुदाई के बाद मौके पर ही अचंभित करने वाली चीज सामने आई, गेल गैस लिमिटेड की लाइन व सीवरेज की लाइन दोनों मिक्स थी। गैस अंदर से लीकेज होने से सारी गैस सीवरेज चैंबर गड्डे के अंदर जा रही थी, और इस सीवरेज के चेंबर में जिन घरों में घर के कनेक्शन जुडे थे उनके घरों में यह गैस पहुंच रही थी। उन्ही में से मृतक सागर प्रजापत का भी घर था। एसडीएम ने तत्काल सामग्री को जप्त कर सील कर दिया मौके पर ही पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।



इस मामले में शिवसेना जिलाध्यक्ष  सुनील वर्मा ने मांग की है कि गैल गैस लिमिटेड की गलती सिद्ध हो गई है। उनकी गम्भीर लापरवाही के कारण ही चेंबर के अंदर ब्लास्ट हुआ  और चैंबर से जुड़े हुए घर के अंदर ब्लास्ट हुआ जिससे सागर प्रजापत की जलकर मृत्यु हो गई। गैल गैस लिमिटेड कंपनी के ऊपर कड़ी कार्यवाही कर 304 का मुकदमा दर्ज किया जाए क्योंकि निर्दोष युवक सागर प्रजापत की जान गैल गैस लिमिटेड की गैस रिसाव की वजह से गई है। शिवसेना प्रदेश उपाध्याय रोहित शर्मा ने साथ ही पीड़ित परिवार को फायर एंड सेफ्टी नियमों के तहत दी जाने वाली 50 लाख की मुआवजा राशि भी गैल गैस कंपनी से दिलवाये जाने की मांग की है।















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में