पहले मतदान सामग्री जमा करने वाले मतदान दल का पुष्प माला से किया स्वागत
भारत सागर न्यूज/देवास - शुक्रवार को हुए मतदान के पश्चात देवास बैंक नोट प्रेस केंद्रीय विद्यालय में सामग्री जमा करने आने वाले पहले मतदान दल का सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, एडीएम प्रवीण फूलपगारे द्वारा पुष्प माला से पहले मतदान सामग्री जमा करने वाले मतदान दल का किया स्वागत किया।
इसे भी पढे - आईसीसी विश्व कप ट्राफी 2023 को उकेरा रांगोली पर
उल्लेखनिय है कि देवास बैंक नोट प्रेस केंद्रीय विद्यालय में देवास,सोनकच्छ, हाटपिपलिया, बागली, कन्नोद, विधानसभा क्षेत्र से मतदान दलों की सामग्री जमा कि जा रही है।
Comments
Post a Comment