वोट डालने के बाद वृद्ध का स्वास्थ हुआ खराब, अटैक से वृद्ध की से मौत
उज्जैन - बुजुर्ग की अटैक आने से मौत हो गई। गांधीनगर निवासी संजय और उनकी पत्नी दोनों चिमनगंज मंडी पर मतदान केंद्र पर पहुचे। पत्नी के साथ वोट डालने के बाद संजय मालवीय उम्र 70 वर्ष की मतदान केंद्र पर स्वास्थ खराब हुआ उसके बाद उनकी मौत हो गई। वृद्ध वोट डालने अपनी पत्नी के साथ गया था। मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारी ने अस्पताल पहुचाया, जहा डॉक्टर ने संजय मालवीय को मृत घोषित किया।
Comments
Post a Comment