महानगर की तर्ज पर हो रहा है शहर का विकास- भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार






भारत सागर न्यूज/देवास। हमने शहर के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। सड़क, बिजली, पानी सहित समस्त मूलभूत सुविधाओं की ओर विशेष ध्यान दिया है। अब गली-मोहल्लों में भी पक्की सड़कें है। वार्डों में बगीचों का निर्माण करवाया है। रहवासियों को उनके ही वार्डों में उपचार की सुविधा प्राप्त हो सके, इसके लिए संजीवनी क्लीनिक है। शहर का विकास महानगर की तर्ज पर हो रहा है। आपके आशीर्वाद एवं सहयोग से विकास की यह गति निरंतर बढ़ती रहेगी।



भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 17, 27 एवं 41 में जनसंपर्क के दौराने ये बातें कही। उन्होंने कहा, कि नागरिकों के जीवन का स्तर उच्च हाे सके, इसके लिए भाजपा सरकार ने अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। इनका लाभ सभी वर्ग के लोगों को प्राप्त हो रहा है। प्रदेश सहित देवास विधानसभा का तेज गति से विकास हो सके इसके लिए आपका सहयोग आवश्यक है। आपको भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर बटन दबाकर प्रदेश के विकास में सहभागी बनना है। सोमवार को जनसंपर्क के दौरान रहवासियों ने भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार का पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया। महिलाओं एवं बालिकाओं ने आरती उतारी। बुजुर्गों ने उन्हें विजयीभव कहकर आशीर्वाद दिया।





जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, चिंटू रघुवंशी, भरत चौधरी, गणेश पटेल, धर्मेंद्रसिंह बैस, अजय पड़ियार, मनोज जाधव, राखी झालानी, विनिता व्यास, नीतू जाधव, इरफान अली, शकील अपना, पिंटू शर्मा, मुस्तफा अहमद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में