नारायण कुटी मंगल भवन के मुख्य द्वार का सन्यासियों ने किया शुभारंभ
भारत सागर न्यूज/देवास। माता टेकरी शंख द्वार के समीप स्थित नारायण कुटी मंगल भवन के मुख्यद्वार का शुभारंभ किया गया। स्टेशन रोड़ नुतन स्कूल के पास बने नव निर्मित द्वार का शुभारंभ संन्यासी सुरेशानन्द जी महाराज सहित आश्रम के समस्त सन्यासियों ने मिलकर किया।
द्वार शुरू होने से आश्रम के साधकों एवं मंगल भवन के भक्तों को आना-जाना सुलभ हो जाएगा। इस अवसर पर आश्रम के ट्रस्ट सचिव नरेन्द्र दाड, बलराम भल्ला, गोपाल जगवानी, ममता जायसवाल, श्री तापडिय़ा, अशोक भाटी, भास्कर सरमण्डल, सुरेश चौकसे, कमल सोनी, विशाल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में आश्रम के साधक उपस्थित थे।
इसे भी पढे - गेल गैस से हुए ब्लास्ट की जांच हेतु कलेक्टर ने गठित किया दल, एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी करेगी जांच
Comments
Post a Comment